हरदीबाजार पुलिस द्वारा गुम इंसान महिला को बरामद किया गया…गुम इंसान महिला को बलौदा, जिला जांजगीर चांपा से बरामद किया गया
कोरबा – राजकुमार रात्रे पिता स्व. रामप्यारी रात्रे उम्र 49 वर्ष साकिन जोरहाडबरी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.08.2024 के 12ः00 बजे लगभग अपने से रायपुर जाने क नाम पर निकली है जो रायपुर नही पहुंची है जिसका रायपुर नही पहुंचने व वापस घर नही आने से उसके मोबाइल नंबर 9584129142 से संपर्क किया गया जो स्वीच ऑफ आया तब उसका आसपास रिश्तेदारी में पता तलाश किये कोई पता नही चलने पर दिनांक 27.08.2024 को थाना उपस्थित आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान क्रमांक 31/2024 कायम किया कर पता साजी में लिया गया। गुम इंसान महिला के पता तलाश में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेहा वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में हरदीबाजार पुलिस टीम द्वारा पता तलाश किया गया जो पुलिस की तत्परता तथा सजगता से गुम इंसान महिला को आज बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा से बरामद किया गया।