इमाम हुसैन की याद में उसकी देन कमेटी द्वारा किया जाएगा सर्बत व खिचड़ा वितरण
कोरबा – माहे मुहर्रम के मौके पर उसकी देंन कमेटी के द्वारा रानी गेट पुरानी बस्ती कोरबा में इमाम हुसैन की याद में ज़िक्र सोहदा-ए- करबला मनाया गया साथ ही तीन दिवसीय आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,दिनांक 27 जून गुरुवार को शहर काज़ी अल्हाज कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी द्वारा रात 9:30 बजे से 11 बजे तक नूरानी (प्रवचन)तक़रीर किया और लोगो को इमाम हुसैन के बारे में बताया गया और दिनांक 29 तारीख को सुबह 11 बजे से इमाम हुसैन की याद में रानी गेट पुरानी बस्ती के पास खीचड़ा और सर्बत वितरण किया जाएगा, उसकी देंन कमेटी ने लोगो से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंच कर हमारा हौसला अफजाई करे। साथ ही कमेटी ने अपने तीन दिवसीय प्रोग्राम में आये हुए समाज के लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय मे और भी प्रोग्राम कमेटी के द्वारा किया जाएगा और समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य की जाएगा ।