बिलासपुर – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों पर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में आज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करपीहा के जंगल में कुछ जुआडियां रुपए पैसे का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है , पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोटा पुलिस टीम द्वारा त्वरित रेड कार्यवाही की गई, जिसमें 02 नफर जुआरियों को गिरफ्तार किया गया , शेष मौके से फरार हो गए । मौके से 05 नग मोटर साइकिल को जप्त किया गया । गिरफ्तार जुआडियो के कब्जे से 13000 रुपए नगद एवम 02 मोबाइल फोन व 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया है।जप्त मोटर साइकिल के मालिकों का पता तलाश कर अग्रिम कार्यवाही किया जावेगा।कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले ,प्रधान आरक्षक 41 रविंद्र मिश्रा आरक्षक 654 मोहन ध्रुव, आरक्षक 421 नंद झरोखा सुमन,आरक्षक 1351 अखिलेश पारकर, आरक्षक 273 ओमकार नेताम एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान है।असामाजिक तत्वों पर बिलासपुर पुलिस का यह प्रहार लगातार जारी रहेगा।
आरोपी :– 01. आदित्य सुल्तान पिता बलराम सुल्तान उम्र 20 वर्ष निवासी सोनबंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ. ग.)
02. अमित कुमार पाटले पिता समारू राम पाटले उम्र 35 वर्ष निवासी शांतिपुर (धूमा) चौकी जुनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ. ग.)