जुआरियो के विरूद्ध मोपका पुलिस द्वारा कार्यवाही
बिलासपुर – दिनांक 27.10.2024 को उनि रामनरेश यादव प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र मोपका को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि कुटीपारा एनीकेट पुल के पास कुछ लोग मोटर साइकिल आदि वाहन से एकत्रित होकर ताश पत्ती से रूपय पैसे की हार जीत की दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनि रामनरेश यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबीर के बताए स्थल एनीकेट के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां कुछ व्यक्ति. एकत्रित होकर ताश पत्ती से रूपये पैसे की हार जीत की दाव लगाकर काटपति नामक जुआ खेल रहे थें। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया कुछ जूआडी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देख कर भाग गयें। मौके पर पकडे गए जुआडी का नाम 01 जीतू यादव पिता सावत यादव उम्र 23 साल साकिन सफेद खदान देवरीखुर्द थाना तोरवा, 02 आशीष वर्मा पिता गुलशन वर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन देवरीखुर्द थाना तोरवा 03 दिनेश कुमार गोड पिता बुधवारसिंह गोड उम्र 27 साल साकिन देवरीखुर्द थाना तोरवा 04 अश्वनी धुरी पिता विष्णु धुरी उम्र 28 साल साकिन कुटीपारा मोपका के पास से एवं फड से कुल 7540 रूपये एवं 52 पत्ती ताश तथा घटना स्थल पर मिले पेशन प्रो मोटर सायकल क्र० सीजी 28 3185 एवं होण्डा साईन सीजी 10 बी क्यू 0259 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, सउनी ढोलाराम मरकाम, प्र.आर. 362 मुरली मोहन राठौर, आर. 1139 चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, आर. 1057 संतोष राठौर, आर. 862 दीपक कुमार खाण्डेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।