कैसी-कैसी समस्याएँ आती हैं,उनसे लड़ने की शक्ति आराधना-उपासना से मिलती हैं : संजय भावनानी
SAMIR EXPRESS KORBA/पाली – घने जंगल की सुंदर पहाड़ियों में स्थित महिषासुर मर्दिनी अष्टभुजी मां की मंदिर है, जहां अन्य राज्य के श्रद्धालु भी वर्षभर दर्शन के लिए आते हैं।चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी मंदिर पहुंचकर देवी में चुनरी ओढ़ाकर दर्शन कर समस्त जिलेवासियों के लिए सुख शांति कुशल मंगल जीवन की कामना किया उन्होंने समीर एक्सप्रेस न्यूज़ रिपोर्टर दुर्गेश मरावी को बताया कि जगत में शक्ति के बिना कोई काम सफल नहीं होता है चाहें आपका सिद्धांत कितना भी अच्छा हो,आपके विचार कितने ही सुंदर और उच्च हों लेकिन अगर आप शक्तिहीन हैं तो आपके विचारों का कोई मूल्य नहीं होगाविचार अच्छा है, सिद्धांत अच्छा है, इसलिए सर्वमान्य हो जाता है ऐसा नहीं है चुनाव में भी देखो तो हार-जीत होती रहती है,ऐसा नहीं है कि यह आदमी अच्छा है इसलिए चुनाव में जीत गया।
और वह आदमी बुरा है इसलिए हार गया,आदमी अच्छा हो या बुरा, चुनाव में जीतने के लिए जिसने ज्यादा शक्ति लगायी वह जीत जायेगा वास्तव में किसी भी विषय में जो ज्यादा शक्ति लगाता है,वह जीतता है। ऐसे ही जीवन में विचारों को,सिद्धांतों को प्रतिष्ठित करने के लिए बल चाहिए, शक्ति चाहिए। जीवन में कदम-कदम पर कैसी-कैसी मुश्किलें, कैसी-कैसी समस्याएँ आती हैं ! उनसे लड़ने के लिए,उनका सामना करने के लिए भी शक्ति चाहिए और वह शक्ति आराधना-उपासना से मिलती है।