कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी उरगा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार…13 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल किया गया जप्त
कोरबा – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।मुखबीर से सूचना के अधार पर कुरुडीह उरगा में महुआ शराब बिक्री करने वाले चंद्रकुमार कश्यप एवं भजन लाल कश्यप के क़ब्ज़े से 13 लीटर देशी महुआ शराब एवं मोटर सायकल को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में प्रआर अजय पांडेय, आरक्षक 64 झंगल मझवार, आरक्षक 91 रामेद्र बर्मन, आरक्षक महासिंह, आरक्षक नरेश टांडेल एवं मआर अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही।