General

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने हाथ में लाल निशान बना कर दिया मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन का संदेश

महिलाओं को वितरित किये गये निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन

कोरबा  मंगलवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायतों में महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन करके विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया. कलेक्टर  अजीत वसंत एवं सीईओ जिला पंचायत  संबित मिश्रा ने हथेली में लाल निशान बनाकर मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन का संदेश दिया।

जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत बाता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म और स्वच्छता की जानकारी दी।
ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के पंचायत भवन में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ कटघोरा  यशपाल सिंह ,जनपद सदस्य श्रीमती राधिका साहू, सरपंच  अमिता कंवर, बीपीएम एन आर एल एम श्री अमरनाथ तारम,ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, पंचयत सचिव  पवन गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, रोजगार सहायक  वसुंधरा चौहान, शत्रुघन, पी आर पी व सी आर पी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी । जनपद पंचायत सीईओ, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  बंजारे  व सरपंच ढेलवाडीह अमिता कंवर के द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी के दौरान आने वाली समस्या व सेनेटरी नेपकिन के संवर्धन पर परिचर्चा गयी । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को सरपंच कंवर के द्वारा निःशुल्क  सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत ढेलवाडीह उरगा, बिरदा तुमान,महुआडीह, बाता ग्राम पंचायत दोंदरो के बेलाकछार, जनपद पंचायत पाली, पोडी उपरोडा में स्व सहायता समूह की सदस्यों तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×