KORBA
कन्या छात्रावास नुनेरा में 50 छात्राओं को स्वेटर का किया वितरण
कोरबा – विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम नुनेरा में संचालित शासकीय कन्या छात्रावास में 50 छात्राओं को किया स्वेटर का वितरण । छात्राओं को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ा स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच मुकेश कुमार श्रोते, उपसरपंच कृष्णा अहीर, कादिर हुसैन पंच, सांसद प्रतिनिधि, छात्रावास अधीक्षिका सुनीति डिक्सेना सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।