कोरबा जिले के सुराकछार,भैरोताल शराब भट्टी में मिलावटी का खेल,पानी मिलाकर बेच रहे शराब
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित बल्गी मोड़ सुराकछार शराब दुकान में शराब से जुड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही है,बल्गी शराब दुकान में शराब लेने गए एक युवक ने बताया कि जब वह देशी शराब लिया तो उसमें से न तो शराब की बू आ रही थी,न ही उनको शराब पीने के बाद नशा हो रहा था, पानी जैसा लग रहा था,युवक ने वहां शराब पी रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया नशा हो ही नहीं रहा है, उनसे पैसे तो लिया जा रहा है, लेकिन शराब ओर्जिनल नहीं दिया जा रहा,यह बात लोगों को हंसने में मजबूर शायद कर रहा रहा होगा, लेकिन आपको बता दे कि , छत्तीसगढ़ सरकार को शराब से बड़े पैमाने मुनाफा होता है, आपको बता दें दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में अभी भी एजाज ढ़ेबर व अनवर ढेबर पर केस चल ही रहा है, कही, बीजेपी सरकार में भी तो यह कारनामा नहीं हो रहा है, या फिर आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा बड़ी गड़बड़ी की जा रही है , या फिर शराब दूकानदार ही शराब में मिलावट का खेल खेल रहे हैं, फिलहाल ये खबर कुसमुंडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुराकछार शराब दुकान का मामला है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में कई और शराब दुकान में यह मामला सुनने को मिला है, सवाल यह भी है कि क्या इस तरह शराब मिलावट का खेल कोरबा जिले ही हो रहा है, या पूरे छत्तीसगढ़ में,अब देखना यह है कि कब तक यह खेल आगे तक चलता है , या फिर कोई कार्यवाही भी होती है ।