General
कोरबा कटघोरा सड़क के चारों तरफ गायों का साम्राज्य
सड़क के बीचों बीच गायों का जमघट किसी बड़ी दुर्घटना को दस्तक दे सकती है। "शासन प्रशासन मौन तो फिर जिम्मेदार कौन"
कोरबा, आजकल कटघोरा चौक से बिलासपुर मार्ग कोरबा मार्ग या फिर अंबिकापुर मार्ग कहीं भी चले जाओ सड़क के बीचों बीच हर जगह बड़ी संख्या में गाये नजर आएगी। जो कि कभी भी किसी बड़ी सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है। दिन भर चालकों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है रात में यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है क्योंकि रात को स्पष्ट नहीं दिखाई देने के कारण या गाय का अचानक दौड़ जाने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
अतः मैं सुरेश विश्वकर्मा समीर एक्सप्रेस न्यूज कोरबा एवं कटघोरा वासियों की तरफ से शासन प्रशासन से मांग है कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए जाए।