General
*कटघोरा, हरदीबाजार, दीपका कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
*जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन व कला विषय की परीक्षा सम्पन्न, नकल प्रकरण निरंक*
कोरबा 21 मार्च 2024/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 अंतर्गत 21 मार्च को जीव विज्ञान/अर्थशास्त्र/पशुपालन/भारतीय कला का इतिहास विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 9458 हैं, जिनमें से 9259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलायी। वहीं 169 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। आज सभी परीक्षा केंद्रो में शांति पूर्वक परीक्षा संचालित हुई। जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण दल द्वारा अवलोकन किया गया। परीक्षा में निरीक्षण के दौरान कोई भी नकल प्रकरण नहीं पाया गया।