KORBA

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने धान उपार्जन केंद्र कोरबी (धतूरा) मे धान खरीदी का किया भव्य शुभारंभ किसानो की मांग पर प्रबन्धक को कोरबी मे ही रखने की कही बात

हरदीबाजार :- धान खरीदी 14 नवंबर से ही पूरे प्रदेश मे प्रारम्भ हो गई है लेकिन किसानो के टोकन जारी नहीं होने से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरबी धतूरा अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र कोरबी में शुभारंभ 18 नवंबर 2024 सोमवार को किसान सोमनाथ पिता परसराम ग्राम भलपहरी के 23.20 क्विंटल की खरीदी के साथ हुआ | कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने विधि विधान से पुजा अर्चना कर किसान को फूल माला पहनाकर धान खरीदी का भव्य शुभारंभ किया।

इस मौके पर विधायक ने छत्तीसगढ़ शासन के घोषणा पत्र अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल दर पर भुगतान व 21 क्विंटल प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात कही, वही बैंक प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक हरदीबाजार अजय साहू ने जरूरतमंद एटीएम धारी किसानो को खरीदी केंद्र पर ही 10000 रुपए तक की नगद राशि देने की शासन की योजना की जानकारी दी | बैंक सुपरवाइजर जमाल खान ने खरीदी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होने से इस वर्ष अधिक पारदर्शी तरीके से धान खरीदी का किसानो को भरोसा दिया, वही किसी भी प्रकार से किसी किसान को दिक्कत न हो इस बात का खरीदी केंद्र प्रभारी को विशेष ध्यान रखने की बात कही, धान खरीदी शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल के सामने किसानो ने पूर्व वर्ष 2023-24 मे बहुत ही शांति पूर्ण सुचारु रूप से धान खरीदी करने वाले खरीदी प्रभारी वर्तमान संस्था प्रबन्धक समुंद सिंह को खरीदी केंद्र पर यथावत रखने की मांग की |

इस पर विधायक ने खरीदी के बीच मे प्रबन्धक समुंद सिंह का कोरबी से कही भी अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होने का आश्वासन किसानो को दिया | धान खरीदी शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, सभापति जनपद सदस्य सहकारिता विभाग श्रीमति संतोषी पाटले, भाजपा मण्डल हरदीबाजार महामंत्री दुर्गेश कश्यप, विनोद कंवर, सैय्यद कलाम, संजयप्रताप सिंह राठौर, राजकुमार राठौर, माधव राठौर, शिवरतन राठौर, राजेश राठौर, सरजू निशाद, शिव मरकाम, रामशरण राठौर, महेश्वर प्रसाद राठौर, रमेश कुमार राठौर, सियाराम, बालचंद राठौर, संतोष राठौर, संजु लहरे, बसंत कुमार, नरोत्तम भारद्वाज, गिरधारी पटेल, प्रभाकर कौशिक, शिव राठौर, चोसण साहू, कमलकान्त, बैंक प्रबन्धक अजय साहू, बैंक पर्यवेक्षक जमाल खान, संस्था प्रबन्धक समुंद सिंह, फड़ प्रभारी शैलेंद्र राठौर, कम्प्युटर आपरेटर भूपेंद्र तिवारी चौकीदार पवन राठौर सहित भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक व किसान उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×