General
लोटनापारा में रवि ट्रेडर्स ने देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
हरदीबाजार – लोटनापारा में रवि ट्रेडर्स ने भगवान देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा को रवि जायसवाल द्वारा घर में विराजमान कर महराज पुष्पेन्द्र शुक्ला द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कराया गया।भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर रवि जायसवाल,विक्की जायसवाल,उमेश पटेल,मनी पोर्ते,शिवम् साहू, जयप्रकाश, रुपशिंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।