मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार में लगातार 16 वा वर्ष की जा रही दुर्गा पूजा
हरदीबाजार:- मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरजीबाजार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड हरदीबाजार में दुर्गा पूजा की जा रही है इस वर्ष भी समिति के द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है प्रत्येक वर्ष नए-नए स्वरूप में पंडाल बस स्टैंड हरदीबाजार में बनाया जाता है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र हरदीबाजार बस स्टैंड में मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा पिछले पंद्रह वर्षों से अलग -अलग थींम में दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है। नवरात्रि मे पूरे नौ दिन तक समिति के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जिसमें रंगोली , डांस प्रतियोगिता, डांडिया नृत्य, रामायण गायन, जसगीत, साथ ही जसजागरण (आर्केस्ट्रा) का आयोजन जो अपने आप में एक अलग तरह से मां की भक्ति समिति द्वारा आयोजित कराई जाती है।
प्रत्येक दिन सुबह – शाम दुर्गा पंडाल में महाआरती और सांय को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसका आनंद क्षेत्र के श्रृद्धालु बड चढ़ कर उठाते हैं पूरे नौ दिन मां की भक्ति सेवा में समर्पित रहने वाला मां दुर्गा उत्सव समिति कोरोना काल में भी और वर्तमान में शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुऐ क्षेत्र के लोगों से महाआरती,अन्य आयोजनों, प्रसाद भंडारे में शामिल होने और अपने जीवन को पुन्य का भागी बनने का आग्रह किया है ।