कोरबा/पाली : विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडारखोल के आश्रित मोहल्ला मौहरभाठा में अनिल मरावी प्रतिनिधि जनपद सदस्य व प्रदेश सचिव युवा मोर्चा गोडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा विधायक मद से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच का भूमि पूजन किया। और अनिल मरावी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनने से मोहल्ले के महिला, पुरुषों और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
मंच बन जाने से यहां विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर चंदन पैकरा सरपंच प्रतिनिधि , गुलाब सिंह खुढ़िया उप सरपंच प्रतिनिधि , रामसिंह देवबैगा , गांव के सियान नरसिंह , मंगल सिंह , मान सिंह , धन सिंह , कृष्णा राम , सहेत्तर सिंह , सोनसाय , चम्पालसिंह , इंद्रपाल ग्रामीण मौजूद रहे।