Crime

महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

कोरबा – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थिया मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के द्वारा दिनांक 19.09.2024 को चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि घटना दिनांक नवम्बर 2023 से 15.09.2024 के मध्य में आरोपी निलेश सिंह के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जिससे यह गर्भवती हो गयी है। जो प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक-550/2024 धारा 376 भादवि, 69 बी०एन०एस० पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु०बी०एस० चौहान (रा०पु० से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा०पु०से०) को अवगत कराया, जो वरिष्ठ अधिकारीयो के प्राप्त के निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं सायबर सेल कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी का लोकेशन गुजरात राज्य में होना पाया गया। जो प्रकरण में आरोपी के धरपकड़ हेतु सउनि अमर जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर गुजरात राज्य में पुलिस कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय से विधिवत् अनुमति प्राप्त कर रेड कार्यवाही कर अभियुक्त निलेश सिंह को हिरासत में लिया जाकर विधिवत् कार्यवाही करते हुए कोरबा लाया गया। प्रकरण का आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चौकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में उनि अमर जायसवाल नेतृत्व में, आर० हितेश राव, महिला आरक्षक उमा श्याम के द्वारा की गयी कार्यवाही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×