Crime

महिलाओं की शिकायत पर हुई तत्काल कार्यवाही…अवैध देशी महुआ शराब विकेताओं पर की गई कार्यवाही…दोनों आरोपियों से 07-07 लीटर कुल 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया

कोरबा – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरबा को शिकायत मिली थी कि शंकर नगर एवं खरमोरा क्षेत्र में कुछ लोग अवैध देशी महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं। कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 19.09.2024 को एक टीम बनाकर अटल आवास खरमोरा में दबिश दी गई। जहां शंकर नगर में मुरारी सिंह पावले पिता भगवान सिंह पावले उम्र 47 साल निवासी शंकर नगर के कब्जे से एक प्लास्टिक के सफेद जरीकेन में कुल 07 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया। जिसके विरुद्ध अप.क. 567/24 धारा 34 (2) आब.एक्ट की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार राजा गुप्ता पिता शिवजी गुप्ता उम्र 22 वर्ष पता-अटल आवास खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से एक प्लास्टिक के सफेद जरीकेन में कुल 07 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया। जिसके विरुद्ध अप.क. 566/24 धारा 34 (2) आब.एक्ट की कार्यवाही की गई। इसके अलावा शंकर नगर मोहल्ले में रहने वाली करन बाई ध्रुवे पति भागवत ध्रुवे उम्र 35 वर्ष, गीता देवी केंवट पति भोला राम केंवट उम्र 40 वर्ष एवं मधु सिंह चंदेल पति अजय सिंह उम्र 36 वर्ष के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि उपरोक्त लोग अवैध रुप से देशी महुआ शराब की बिकी करते हैं तथा पूर्व में इनके विरुद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त शिकायत पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-126 बी, 135 (3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि दुर्गेश राठौर, प्रआर 190 राकेश सिंह, आर. जितेंद्र सोनी, आर. संदीप भगत एवं मआर रजनी की सराहनीय योगदान रही।

 

आरोपी 01. मुरारी सिंह पावले 02. राजा गुप्ता के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×