KORBA
मितानिन सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए जनपद सदस्य संतोषी पाटले
कोरबा – ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह में जनपद सदस्य संतोषी पाटले शामिल हुए जिसमे उन्होंने बताया कि मितानिन बहन हमेशा अपने काम को लेकर सजक रहती है चाहे पानी हो, बरसात हो हर समय अपने कामों के लिए तत्पर रहती है चाहे किसी कि डिलीवरी हो,रात हो या दिन अपने काम के लिए निकल पड़ती है इस लिए आज हमारे क्षेत्र कि महिलाओ को हमारा भी फ़र्ज है कि हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए ।
कोरबी, धतुरा, भलपहरी, जोरहड़बरी, खम्हरिया ढोलपुर, एवं आस पास के सभी मितानिन को ग्राम पंचायत भवन कोरबी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संतोषी पाटले के द्वारा मितानिन बहनों को साल एवं पुष्प गुच्छों और श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम अनेक मातृशक्ति उपस्थित रहे ।