दंतेवाड़ा

मितानिन समन्वयक और प्रशिक्षकों को बांटी गई एप्रन व साड़ियां

दंतेवाड़ा – कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार विश्व रंजन के अध्यक्षता में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके के मार्गदर्शन में कार्यालय कलेक्ट्रेट के ढ़कनी सभा कक्ष में मितानिन समन्वयक और प्रशिक्षकों का समीक्षा बैठक आयोजन किया गया,जिसमें विभाग में चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया,जिसमें एनसी प्रथम तिमाही में पंजीयन ,चार जांच ,संस्थागत प्रसव कराने टीकाकरण

समय व शतप्रतिशत करने और rch पोर्टल में संधारण करने,आयुष्मान कार्ड पंजीयन जल्द से जल्द पूरा करने एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को शतप्रतिशत सैचुरेशन करने निर्देशित किया,इसके पश्चात 12 मितानिन समन्वयकों को एप्रन व 79 मितानिन प्रशिक्षकों को साड़ियां बांटकर प्रोत्साहित किया गया।इसमें जिला मरिया अधिकारी डॉ राजीव भाकर,जिला मीडिया अधिकारी बी एस नेताम,जिला डाटा मैनेजर शुभेंदु मिस्त्री,जिला मितानिन समन्वयक सुखदेव कड़ियांम और आयुष्मान कार्ड नोडल राज देवांगन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×