मनरेगा के सामग्री मूलक कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करतला जनपद अध्यक्ष सुनीता कंवर ने की कलेक्टर से शिकायत
कोरबा – जनपद पंचायत करतला की जनपद अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर ने कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए उनसे मनरेगा के सामग्री मूलक कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है । उन्होंने पत्र मे ग्राम पंचायत 412 है सभी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है लेकिन जिला पंचायत कोरबा एवं जनपद पंचायत ( मनरेगा) के अधिकारियों द्वारा कुछ ही ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कार्यों की स्वीकृति एवं सामग्री मूलक कार्यों की राशि का भुगतान किया जाता है ।अर्थात जिन ग्राम पंचायत से भारी भरकम कमीशन की राशि प्राप्त होता है और मनरेगा से संबंधित अधिकारियों द्वारा कमीशन के चक्कर में मनरेगा अधिनियम गाइडलाइन को भूल गए हैं।मनरेगा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है। जो कार्य मनरेगा का अधिनियम के विरुद्ध है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि कुछ ग्राम पंचायत में सामग्री राशि का रेशियो 41 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक है ।जनपद पंचायत करतला,पाली,पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत शामिल हैं।अगर आवश्यकता पड़ती है तो सूची उपलब्ध करा दी जायेगी। जनपद पंचायत पाली में भूमि सुधार कार्य में 102 कार्य स्वीकृति है जिसमें सभी कार्यों में सामान राशि 87000 की राशि स्वीकृति प्रदान हुई है संबंधित ग्राम पंचायतों का नाम एवं हितग्राहियों है । जिला पंचायत कोरबा के अंतर्गत जनपद पंचायत करतला,पोड़ी उपरोड़ा,पाली के कुछ ग्राम पंचायतों में केवल सामग्री राशि का भुगतान 20 लाख से लेकर 1 करोड़ किया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कलेक्टर से की है।