मरार पटेल समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जूनियर क्लब सीएसईबी कोरबा में हुआ संपन्न…
कोरबा – जूनियर क्लब सीएसईबी कोरबा में मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष उत्तम पटेल के अगुवाई में मरार पटेल समाज के प्रतिभावन बच्चों के सामाजिक कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह कोरबा में रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मंचस्थ रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तम पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री लखन लाल देवांगन के द्वारा बच्चों के प्रतिभा को बढ़ाने उनके शैक्षणिक, बौद्धिक, स्वास्थ्यगत एवं खेल के क्षेत्र में होंसला अपजाई करते हुए उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को मेडल,शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर प्रदान किया। इस दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन ने मरार पटेल समाज के सामाजिक भवन खरमोरा के अहाता निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की आर्थिक स्वीकृति प्रदान किए। अध्यक्ष उत्तम पटेल के द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आभार जताया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष कुंदेलाल पटेल, महासचिव गिरेन्द्र पटेल, राधेशंकर पटेल, रामकुमार पटेल,गिरुवारी पटेल,कोमल पटेल एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।।