Crime

मरवाही पुलिस की कार्यवाही , प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारी पुलिस की गिरफत में

70 नग bupreray ip एम्पुल तथा 70 नग avil वायल इंजेक्शन, एक पल्सर मो.सा. दो मोबाईल कुल कीमती 1,83,000 जप्त

मामला थाना मरवाही का है दिनांक 03.01.24 को थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर सीजी 31 ए 5510 से चरचेडी से घुसरिया की ओर जा रहे है। जो अपने पास प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही एवं सायबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।

थाना मरवाही एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा आरोपीगणों को ग्राम घुसरिया में घेराबंदी कर पकडा गया। जिनकी तलाशी लिये जाने पर एक नायलोन के झोला में 70 नग bupreray ip एम्पुल तथा 70 नग avil वायल इंजेक्शन बरामद हुआ। नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों को पालन करते हुये आरोपीगणों से उक्त प्रतिबंधित दवा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल जप्त कर आरोपीगणों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक  के. के. शुक्ला, सउनि चंदन सिंह, नवीन कुमार मिश्रा, आर. इ्द्रपाल आर्मो, म.आर. कमलेश जगत, सायबर सेल से उप निरी. सुरेश धु्रव, प्र.आर. रवि त्रिपाठी, आर. राजेश शर्मा, महेन्द्र परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×