नेहरू युवा केन्द्र ने करायी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में मेरा भारत -विकसित भारत@2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरिश धर दीवान द्वारा शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (समाजशास्त्र) डॉ. तारा शर्मा, शासकीय पी.जी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एवं अंतरराष्ट्रीय कवियत्री डॉ आशा आज़ाद ,ए.एन.बी. न्यूज़ के पत्रकार कुलदीप कुमार वैश्य सम्मिलित हुए एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सहायक प्राध्यापक एवं IQAC प्रभारी अमिता सक्सेना, डॉ श्रेणी दिवाकर, कल्याणी ध्रुव, एवं अतिथि व्याख्याता लीना जायसवाल , वेद प्रकाश सोनी,कु डिंपल ठाकुर,रितिका सिंह एवं विभिन्न कॉलेजो से आये छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोमस कश्यप,द्वितीय स्थान डिकेश्वर साहू एवं तृतीय स्थान गुनगुन श्रीवास ने प्राप्त किये उन्हें प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से समान्नित किया गया।