General
पाली ब्लॉक के खैराडुबान और पोड़ी गांव में चलाया गया रेस्क्यू
बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित जगह में पहुंचाया गया
कोरबा भारी वर्षा से कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत खैराडुबान और पोड़ी गांव में बने बाढ़ की स्थिति के पश्चात् कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पाली एसडीएम तथा तहसीलदारों, एसडीआरएफ की उपस्थिति में बाढ़ में फंसे 09 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर निकाला गया। ग्रामीणों को तेज बहाव वाले स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई। प्रशासन द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।