General

पाली तानाखार विधायक मोहितराम पहुंचे ग्राम पंचायत सरभोका ग्रामीणजनों से किए भेट मुलाकात सुने उनकी प्रमुख समस्याएं

पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम अपने सघन दौरे के दौरान आज दिनांक 19/09/23 को पहुंचे ग्राम पंचायत सरभोका ग्रामीणजनों से किए भेट मुलाकात सुने उनकी प्रमुख समस्याएं ,एवम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समस्त कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया गया,इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन जर्जर की स्थिति में बंद पड़ा हुआ है, विधायक ने मौके में जाकर स्कूल की स्तिथि देखते हुए , जिला शिक्षा अधिकारी,एवम ब्लाक शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था करने की निर्देश दिए, उसके पश्चात ग्राम सरभोका एवम रिंगनिया में भगवान श्री गणेश जी का दर्शन किए तथा पाली तानाखार के जनाताओ की सुख समृद्धि के लिए भगवान श्री गणेश जी से प्रार्थना किए तथा गणेश समिति को अपना सहयोग राशि प्रदान किए, इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल ,जनपद सदस्य शिवभरोष लकड़ा ,आईटी सेल महासचिव  गुरुबहाल टोप्पो , ग्राम पंचायत सरभोका के सरपंच  क्रांति टोप्पो , बूथ प्रभारी  जयपाल सिंह सहित अनेक कांग्रेसी जन एवम अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे,उसके पश्चात ग्राम पंचायत डोंगनाला में चल रहे रामायण महोत्सव में शामिल हुए विधायक जी भगवान श्री राम जी,से क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किए एवम 5000/-पांच हजार रुपए का सहयोग राशि प्रदान किए इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता  सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी जन एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे,,!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×