General
पोलमी में एक ही परिवार के चार लोग आए उल्टी – दस्त की चपेट में… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में उपचार जारी है
कोरबा – जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम पोलमी में एक परिवार के 4 चार लोग उल्टी दस्त के चपेट में आ गए।इसमें हिरवतीन एक्का 30 वर्ष,सहेस राम एक्का 32 वर्ष,रेशमी एक्का 14 वर्ष,रेशम 13 वर्ष शामिल हैं।सभी उल्टी दस्त पीड़ित जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में उपचार किया जा रहा है। एक बार फिर उल्टी दस्त की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। उल्टी दस्त से ग्रसित 4 मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में उपचार जारी है।