KORBA
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की 03 बजे होगी समीक्षा बैठक…जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की 04ः30 बजे बैठक होगी आयोजित
कोरबा 22 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव 23 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03 बजे समस्त विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक एवं शाम 4ः30 बजे जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक लेंगे। जिला पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक में सांसद कोरबा ज्योत्सना चरण दास महंत, सर्व विधायक, महाप्रबंधक एसईसीएल तथा अन्य सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।