General

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को किया संबोधित, पोड़ी और कटघोरा में विकास महतो रहे उपस्थित

देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने आज 25 जनवरी को पूरे देश में एक साथ दोपहर 12 बजे 50 लाख नव मतदाताओं से संवाद किया । जिसकी तैयारी का जिम्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा को सौंपी गई थी ।

इसी तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न मंडलों में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन नव मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को सुनवाने की व्यवस्था की गई थी ।

इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री विकास महतो पाली तानाखार विधानसभा के पोड़ी एवं कटघोरा विधानसभा के कटघोरा मंडल में उपस्थित रहे ।

विकास महतो ने पोड़ी में युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर 18 से 25 आयुवर्ग वर्ग के युवा साथियों के साथ यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाइव संवाद को सुना।

इस अवसर पर युवाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए कोरबा जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन जायसवाल , किरण मरकाम महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री, जिला महामंत्री किसान मोर्चा डॉ पवन सिंह, विष्णु यादव ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री, विवेक मारकंडे उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जिला कोरबा, गंगा पटेल युवा मोर्चा मंत्री जिला कोरबा, मनोज डिक्सेना अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल पोड़ी उपरोड़ा, रूपेश शांडिल्य महामंत्री युवा मोर्चा पोड़ी उपरोड़ा, कुंदन दीवान मंत्री युवा मोर्चा मंडल पोड़ी उपरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पोड़ी मंडल के पश्चात कटघोरा में भी युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के अंतिम समय में पहुंचकर देश और समाज के विकास में युवाओं की भूमिका तय हो सके इसके लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर युवाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए कोरबा जिला महामंत्र संतोष देवांगन ने भी अपना मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष  धन्नू प्रसाद दुबे , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा उत्तम रंधावा , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटघोरा  समजीत सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपका सुजीत सिंह, जिला मंत्री संजय शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष  पवन गर्ग , महामंत्री कटघोरा राजेन्द्र टंडन , महामंत्री कटघोरा  अभिषेक गर्ग  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×