कोरबा – प्रगतिनगर दीपका स्थित एसबीआई और यूनियन बैंक में दूसरे दिन भी कामकाज प्रभावित रहा है। अनवरत बरसात से एक ओर जहां प्रगतिनगर के क्वार्टरों में अभी तक भरा हुआ पानी नहीं निकला जा सका है वहीं दूसरी ओर अस्पताल बैंक व एटीएम पूरी तरह प्रभावित हो गया है। स्टेट बैंक और यूनियन बैंक के कस्टमर रस्ते और बैंक के सामने भरे पानी देखकर ही उल्टे पांव वापस आ रहे हैं। बैंक का जनरेटर रूम में पानी भर चुका है यूनियन बैंक और एसबीआई का एटीएम के अलावा शॉपिंग सेंटर में भी ग्राहक नहीं जा रहे हैं साथ ही पिछले दो दिनों से बिजली भी बंद है जिस कारण बैंक में लेन-देन भी नहीं हो पा रहा है। प्रगतिनगर दीपका क्षेत्र के पार्षद एवं समाजसेवी अरुणीश तिवारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है कुछ परिवार स्नेह मिलन में ठहरे हुए हैं और कुछ आसपास के संबंधितों के घरों में आश्रय लिए हुए है। प्रभावित परिवारों को एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को 24 घंटा पहले जिन घरों में 6 फीट तक पानी भरा हुआ था अब तक 2 फीट ही कम हो पाया है याने लगभग 4 फीट पानी अभी भी भरा हुआ है। तालाब, मंदिर,सड़क, क्वार्टर, अस्पताल,बैंक, शॉपिंग सेंटर में भरे हुए पानी को निकलने के लिए कल एक डीजल पंप लगाया गया था लेकिन उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में पटवारी गोविंद कंवर ने बच्चों को दी कॉपी,पेन, फुटबॉल व खाद्य सामग्री
2 weeks ago