राजस्व क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित
विभागीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला प्रशासन ने ट्रायवल टाईगर को 10 विकेट से हराया
कोरबा राजस्व क्रिकेट क्लब के द्वारा पी कॉलेज ग्राउंड में टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर दिनेश नाग एस डी एम महिलांगे डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर सहायक संचालक देवेंद्र पाटले अतिरिक्त तहसीलदार केरकेटा नायब तहसीलदार राठिया उपस्थित रहे अपने पहले मैच में जिला प्रशासन की टीम ने ट्रायवल टाईगर को 10 विकेट से हरा दिया मैच में पहले टॉस जीतकर टाईगर टीम के कप्तान श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त ने बेटिंग करने का फैसला लिया और 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 61 रन बनाये जिसे जिला प्रशासन टीम के कप्तान अपर कलेक्टर दिनेश नाग और पटवारी जितेन्द्र कंवर ने 2 ओवर शेष रहते अपने टीम को जीत दिलाई जिसमे जिला प्रशासन टीम की ओर से श्री दिनेश नाग जी ने सर्वाधिक 32 रन बनाये और जीतेन्द्र कंवर ने 31 रन और 2 विकेट लेकर अपने टीम के महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके लिए उन्हें मेन ऑफ़ द मैच चुना गया
राजस्व क्लब समिति के बी एल निराला चितरंजन महंत शेख रिजवान मनीष यादव अमन बलराज कश्यप श्री नित्यानंद यादव संजय कँवर शंकर कँवर वेद शर्मा अनवर अली बी आर अहेर अलोक पाण्डेय एवं अन्य सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा