General
राजस्व मंत्री बुधवार को करेंगे वार्ड क्र. 12, 14, 07 एवं 08 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन
कोरबा – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल बुधवार 27 सितम्बर को नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 12, 14 एवं 07 के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगें। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत के गेस्ट आफ आनर में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी तथा सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पहला कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे वार्ड क्र. 12 शारदा विहार उद्यान के पास भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया है, वहीं द्वितीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे वार्ड क्र. 14 मैगजीनभाठा दशहरा मैदान ग्राउण्ड में रखा गया है तथा तृतीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 07 सीतामणी बैंकुठनगर पोखरीपारा बसोर मोहल्ला के आगे भूमिपूजन किया जाएगा।