KORBA

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा 20 अक्टूबर 2024/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएसईबी पूर्व फुटबॉल मैदान में प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 21 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगण प्रेमचंद पटेल,फूल सिंह राठिया,तुलेश्वर मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कँवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी,पार्षद धनसाय साहू शामिल होंगे। चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर से 24 अक्तूबर 2024 तक किया जाएगा। इसमें क्रिकेट बालक/ बालिका 19 वर्ष, एवं नेटबॉल बालक/ बालिका 14, 17, 19 वर्ष के पांच संभागों से बालक 260 तथा बालिका 260 कुल 520 खिलाड़ी और 5 संभागों से 125 कोच मैनेजर तथा 150 राज्य स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। इसके साथ ही मेजबान कोरबा जिला आयोजन समिति के कार्यकर्ता एवं स्थानीय अधिकारी 200 की संख्या में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में लगभग 1000 खिलाड़ी और अधिकारी कर्मचारी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×