रामपुर में मितानिन सम्मान समारोह आयोजित किया…शमिल हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के हाथों श्रीफल व साड़ी, शॉल सम्मान पाकर गद-गद हुई मितानिन
कोरबा/हरदीबाजार – ग्राम पंचायत भवन रामपुर में मितानिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का पुष्प गुच्छ व शॉल से स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने मितानिनों को श्रीफल एवं साड़ी, शॉल भेंटकर सम्मानित किया। विधायक श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है।
उन्होंने आगे कहा मितानिन ही जो बच्चों को टीका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा -बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाना जैसी छोटी से छोटी जरूरतों को पूरा करने का काम मितानिनों द्वारा किया जाता है। जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि मितानिन हर क्षेत्र में सेवा देती हैं। बच्चों का स्वास्थ्य व देखभाल हो या महतारियों का हक व सेवा की बात हो हमेशा मितानिन तत्पर रहती हैं।
कोरोना कार्यकाल में इनकी सेवा का जितनी भी प्रशंसा की जाये कम हैं। लगातार सेवा देकर समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करती हैं। मितानिन उनका सम्मान एक दिन ना कर हम सभी को हमेशा करना चाहिये। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के मितानिन दिवस में वे लगातार आते रहेंगे और समय समय पर मितानिनों के लिए आवश्यक योजना लाने वे प्रयास करेंगे और कहा लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जो बहनें अपना पूरा समय न्योछावर कर रही है उनके हर समस्या के लिए उनका द्वारा हमेशा खुला रहेगा।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल,सांई मन्नू राठौर, दिलीप पटेल, श्रवण यादव, सरपंच दिल कुमारी पोर्ते, उपसरपंच हेमंत नेटी, राज नारायण धारी,श्याम लाल,पंच चांदनी केंवट,सुनीता पटेल,राजेंद,सहित मितानिन संघ कोरबा जिलाअध्यक्ष प्रेमलता मानिकपुरी, मितानिन भुनेश्वरी मरकाम,विजय कुमारी,मेम बाई,केरा बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदु केवट, पार्वती,लता श्याम, त्रिवेणी,उषा, दुर्गा, सरिता प्रजापति, विंदेश्वरी,बसंती आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।