अर्से से फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर किया गया कोर्ट में पेश
रायपुर – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में जिले में लंबित स्थायी/ गिरफ्तारी वारंटियों का पता तलाश कर न्यायालय पेश करने निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2024 को थाने में लंबित स्थायी वारंटी गुरूजंट सिंह पिता अमरजीत सिंह उम्र 25 साल निवासी गुरुद्वारा चौक बरगढ़ उड़ीसा जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय से दांडिक प्रकरण क्रमांक 2167/2017 धारा 403 भादवि के प्रकरण में स्थाई वारंट जारी हुआ है उक्त वारंटी को मुखबीर द्वारा उडीसा से रायपुर आने की सूचना पर हरसंभव प्रयास, घेराबंदी कर पकड़ा गया है एवं गिरफ्तारी वारंटी अभिषेक सोना उर्फ बिगडु पिता दुर्जन सोना उम्र 25 साल निवासी गंजपारा रायपुर जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय से दांडिक प्रकरण क्रमांक 17465/22 धारा 294,323,506,34 भादवि में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है उक्त वारंटी को हरसंभव प्रयास कर पकडा गया।उक्त दोनो वारंटियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हें जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियो का लगातार पता तलाश कर माननीय न्यायायल पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।