रेलडबरी में विधायक निवास में हुई बैठक संपन्न… कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया सक्रिय सदस्यता का शुभारंभ
हरदीबाजार – भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हरदीबाजार मंडल में रविवार को रेलडबरी स्थित विधायक कार्यालय पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया सक्रिय सदस्यता का शुभारंभ। सक्रिय सदस्यता बैठक में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया गया। श्री विधायक पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना है कोई भी गरीब आवासहीन ना हो इसके लिए जागरुकता लाना है, साथ ही शासन के योजना के तहत आयुष्मान कार्ड को हर एक मोहल्ला में जाकर बनवाने के लिए अपील करना है ताकि परिवार स्वस्थ रहें और सही समय में अच्छी इलाज हो सके।
इस बैठक में मंडल के प्रभारी सतविंदरपाल सिंह,सह प्रभारी अरूणीश तिवारी, नरेश टंडन,मंडल अध्यक्ष हरीश थरवानी,किसान मोर्चा अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर,महामंत्री दुर्गेश कश्यप,डॉ.विजय राठौर, जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल,अजय दुबे,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, मंडल मंत्री मन्नू राठौर, सदस्यता अभियान प्रभारी नवरतन सिंह राजपूत, सहप्रभारी तुंगन पटेल, प्रभाकर कश्यप,लाखन कश्यप, दिलीप पटेल, बलराम महराज,
जनपद सदस्य चन्द्रपाल पटेल, विनोद कंवर,कामता कुर्रे, चैतराम बघेल, राजेश राठौर, फूलचंद आनंद,राज ओग्रे, श्याम राठौर, राजकुमार कश्यप,राजेश राठौर,शांति धीवर, शांति राठौर,रनसाय, त्रिभुवन यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और भाजपा मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।