हरदीबाजार – मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत रलिया में मितानिन दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया।जिसमें सभी मितानिनों को ग्राम पंचायत रलिया के उपसरपंच अमर गीता सिंह चौहान की तरफ से साड़ी व श्रीफल भेंट किया गया । इस अवसर पर सभापति व जनपद सदस्य प्रभा सिंह तंवर, पाली की सरपंच कमला कंवर, रामनारायण पटेल, इंद्रपाल सिंह कंवर, सुपरवाइजर विजय लक्ष्मी तंवर, बृहस्पति दीदी, जया ,शुभम चौहान, जमुना राठौर, सुनीता केवट,
गीता मिश्रा, कमला राठौर, हराबाई ,कृष्णा कंवर, प्रेम बाई, कन्याकुमारी, हेम बाई एवं अन्य मितानिन व ग्राम के महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित थी। सभी मितानियों ने इस सम्मान के लिए ग्राम के उप सरपंच अमर गीता सिंह चौहान को आभार व्यक्त किया।