General
RSVP टीम SBI कोरबा की ओर से सम्मान समारोह मनाया गया
कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र निवासी नरेन्द्र कुमार साहू को दिनांक 1.4.2024 सोमवार को जश्ने रिसॉर्ट राताखार कोरबा में वित्तीय वर्ष समापन के उपलक्ष्य में RSVP टीम SBI के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही RSVP टीम के द्वारा उनके बेहतर एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गयी इसी के साथ SBI टीम के द्वारा नरेन्द्र कुमार साहू को पुरष्कृत भी किया गया I
जिसमें- आलोक जैन RM,अनिल लम्हे,स्वागत नायक, कोहिनूर,योगेश चौहान,विष्णु यादव एवं अन्य HLC शामिल रहे I