General

संकुल केंद्र दर्री में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती योजना के साइकिल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल की अति विशिष्ट आतिथ्य एवं वार्ड 46 के पार्षद अरुण वर्मा वार्ड 53 के पार्षद  ममता साहू एवं एल्डरमैन मनीराम साहू के विशिष्ट आतिथ्य तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा आई पी कश्यप जी के अध्यक्षता में दिनांक 14.07.2023 को विकासखण्ड कटघोरा के संकुल केन्द्र दर्री में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से महापौर राजकिशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ सर द्वारा वर्तमान में शासकीय स्कूलों की बढ़ती हुई महत्ता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए नव प्रवेशित बच्चों एवं उनके माता-पिता को षिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए मानव जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। एसएमडीसी सदस्य एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल द्वारा हाई स्कूल दर्री परिसर में बाउंड्रीवाल, भव्य प्रवेशद्वार, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संकुल के अधीनस्थ संस्था प्राथमिक शाला तुलसी नगर में बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग प्रमुखता से महापौर से किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री  कुसुम त्रिवेदी, एसएमडीसी सदस्य  बैजनाथ माहेश्वरी, मनीष अग्रवाल,  चंद्रकांत यादव, डॉक्टर आर सी पांडेय, तुलसी ठाकुर, रमेश नवरंग, लक्ष्मी वैष्णव, तिवारी एवं अभिभावकों तथा सुमेधा के संकुल प्राचार्य गीता साहू, अयोध्यापुरी के संकुल प्राचार्य  आनंद, मंडल संयोजक अजय श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संकुल केन्द्र दर्री के नोडल प्राचार्य मीना साहू द्वारा प्रतिवेदन वाचन करते हुए शाला प्रवेश उत्सव की महत्ता को रेखांकित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्य गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सभी अतिथियों का संपूर्ण संकुल शाला परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया तथा नवप्रवेशित कक्षा 1 एवं 6 के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, मिष्ठान्न खिलाकर निशुल्क पाठ्यपुस्तक, शाला गणवेश एवं अभ्यासपुस्तिका वितरित किया गया तथा कक्षा नवमी के नव प्रवेशित बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया जिसे पाकर सभी बच्चों में हर्ष का संचार देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता गेंदलाल भास्कर द्वारा किया गया तथा सीएससी श्यामलाल राठौर द्वारा संकुल परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में के पी कुलमित्र, अन्नपूर्णा पांडेय, कु.अनुराधा शुक्ला, शिव कुमार सिदार, हेमलता करियारे, ज्ञानेश्वरी राठौर, यमुना पाटले,  उमा साहू, मीना धाबू,  अनीता तंवर, जय कुमार राठौर,  अरविंद पाटले,  विनय राय,  ललित कुमार पटेल,  जोहन चैहान,  ललित पटेल,  याचना महन्त, करुणा फैड्रिक,  आहुति भास्कर, महेंद्र निषाद तथा  अभिमान सिंह पैकरा सहित संकुल के समस्त शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×