General

सावधानी ही बचाव,ज़मीन में सोने के कारण सर्प दंश का होना

कोरबा – आप सभी को खबरों के माध्यम पता चल रहा होगा की कोरबा जिले में लगातार सर्प दंश से छोटे बच्चों के साथ बड़े लोगों की मौत हो रही जो बेहद ही दुख का विषय हैं जिसका कारण मुझे जो समझ आ रहा की हम कई जगह बीहड़ क्षेत्रों में साथ ही लोगों तक हमारा हेल्प लाइन नंबर 8817534455,7999622151 नहीं पहुंचा हैं मैं जिले के कोने कोने तक सर्प दंश व्यक्ति तक पहुंच सकू उसके लिए मेरा आप से निवेदन हैं की मेरा नंबर जिले के कोने कोने तक आप पहुंचाए और इस मैसेज को सभी तक पहुंचाए,उसके साथ ही सर्प दंश के मौत के प्रमुख कारण –

1. ज़मीन में सोने के कारण सर्प दंश का होना।
2. मच्छर दानी का उपयोग न करना।
3. घर में सोते समय लाईट बंद कर के सोना।
4. झाड़ फूंक के ज्यादा विश्वास करना।
5. साप की पहचान न होना।

नोट – साप के घर में प्रवेश करने पर सब से पहले साप की फ़ोटो जरूर ले ताकि आप मुझे फ़ोटो भेजे तो उसकी सही जानकारी आप को दे सकू।

विनीत
जितेंद्र सारथी
अध्यक्ष
Wildlife Rescue Team Korba
8817534455,7999622151

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×