General
सब स्टेशन के ऑपरेटर 2 माह का वेतन 6 माह का बोनस नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
कोरबा जिला के 33/11 kv सब स्टेशन के ऑपरेटर 2 माह का वेतन और 6 माह का बोनस नहीं मिलने पर काम बंद हड़ताल पर जा रहे हैं ऑपरेटर का कहना है कि पिछले माह ज्ञापन सोपा गया था जिसमें बिजली अधिकारी ने आश्वासन दिया था की आपको 28 मार्च तक 2माह का वेतन ओर 6 माह का बोनस दिया जायेगा इसके बावजूद भी हमें ठेकेदार के द्वारा ना दो माह का वेतन दिया गया है ना 6 माह का बोनस दिया गया है हमारा पेमेंट और बोनस ना मिलने पर हमारे परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए पूरा कोरबा जिला के ऑपरेटर 28/4/ 2024 दिन बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं अगर हमारे द्वारा कंपनी को किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि होने पर संपूर्ण जवाबदारी जेबीएस कंपनी एवं सीएसपी डीसीएल की होगी