सीईओ जिला पंचायत नाग ने पाली के विभिन्न ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण
कोरबा 26,दिसंबर 2024/सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी और केराझरिया में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाएं। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों के फिंगर प्रिंट व फेस आई डी के लिए समुचित व्यवस्था करें।
सीईओ नाग ने जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया कि ग्रामीण हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास का निर्माण प्राथमिकता से कराए। सीईओ ने शिविर में ग्रामीणों से चर्चा करके शासन की योजनाओं के लाभ के विषय में बताया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली के सीईओ भूपेंद्र सोनवानी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।