Crime

शासकीय भूमि का अवैधानिक रूप से क्रय विक्रय करने वाले आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में..खमतराई स्थित शासकीय भूमि का आरोपियों ने किया अवैध कब्जा..मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

बिलासपुर – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव निवासी अमेरी थाना सकरी हाल पटवारी हल्का नम्बर 25 खमतराई राजस्व निरीक्षक मण्डल कोनी जिला बिलासपुर का दिनांक 15.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज करायाकि नायाब तहसीलदार/ कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 159/ना.तह./कार्य.दण्डा/ वा/2024 बिलासपुर दिनांक 15.10.2024 से प्राप्त निर्देश के पालन में मौजा खमतराई 25 स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 551 पर शदर यादव, संजय जायसवाल, द्वारा मधुसुदन राव, श्रीनिवासराव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू लोग अवैध रूप से खरीदी बिक्री किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता से देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी को उनके सकुनत से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी:-
1. शरद यादव पिता स्व. रामलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह।
2. संजय जायसवाल पिता दिलहरण जायसवालउम्र 32 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह
3. मधुसुदन राव पिता स्व. सत्यनारायण राव उम्र 43 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन।
4. श्रीनिवास राव पिता स्व. सत्यनारायण राव उम्र 50 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन।
5. चित्ररेखा साहू पति मनोज साहू उम्र 40 वर्ष निवासी जबड़ापारा चांटीडीह।
6. सुक्रिता बाई सूर्यवंशी पति स्व. रमेश सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी खमतराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×