शासकीय महाविद्यालय बरपाली में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर हुई कार्यशाला आयोजित
कोरबा – शासकीय महाविद्यालय बरपाली में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती,बिरसा मुंडा,रानी दुर्गावती,शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात पुष्प गुच्छ देकर शॉल भेंटकर स्वागत किया गया।इस दौरान छात्र – छात्राओं ने आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर सरपंच सुमित्रा बाई बिंझवार,डॉ.बीएल साय, प्राचार्य डॉ.सीपी नन्द, संयोजक अरविंद,डीडी महंत,डॉ.एके सिंह,एस के तांबे,डॉ.टीएल मिर्जा,डॉ.राजलक्ष्मी शराफ,विवेक मोहन अग्रवाल, डीके चंद्रा, लक्ष्मी साहू, आशीष वर्मा,आयुषी बड़गे,किरण ठाकुर,कमला सिदार, कमलेश वैष्णव, सुचिता पाण्डेय, ज्योति लहरें,एस पी पाटले,बाबू लाल कंवर,बीर सिंह कंवर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे
एवं सभी को वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके ने जनजातीय समाज के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के विषय पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग प्रांत में जनजातीय समाज के वीरों ने स्वतंत्रता के लिए योगदान दिया। श्री उइके ने बिरसा मुंडा और अन्य जनजातीय नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला।