Generalटॉप न्यूज़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के रासेयो ने कारगिल विजय दिवस मनाया…

कोरबा/हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विद्यालय में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेवा के वीर जवानों ने टाइगर हिल,पॉइंट 4875,पॉइंट 5140 समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तान सेना के कब्जे से आजाद कराकर कारगिल युद्ध जीत लिया था ।

यह तारीख भारत की पाकिस्तान पर जीत और हमारे जवानों के बहादुरी की गाथाओं का प्रतीक है और उनके त्याग बलिदान और देशभक्ति भावनाओं को हमेशा नमन सलाम करते हुए प्रत्येक वर्ष उनके शांति संवेदना भाव को हृदय से लगाकर प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को उनके अमर याद पर कारगिल विजय दिवस मानते हैं। इस अवसर पर अमर शहीदों को याद करते हुए गोष्टी मै विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ अमर शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया ।इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक राष्ट्रीय सेवा योजना,संजय पांडेय,विरेंद्र कुर्रे,देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,सेत कुमार सांड,भारती सिंह तोमर,निहारिका ईम्मानुएल,छाया रानी, शिवनारायण जगत,रजनीश कुमार पटनवार,किरण जांगड़े,श्याम मरावी के साथ

और स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,माया पोर्ते,ममता महिलांगे पूजा पोतेंअंजू रानी,प्रीति बघेल, महिमा कुर्रे,कृष्णा पटेल,आकाश पटेल,विवेक खुसरो,धनेश्वर पटेल, खिलेंद्र मरावी,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल,स्नेहा पटेल,आराधना पटेल,दुर्गा पटेल, रजनी मरकाम,धनेश्वरी,चंचल, मंजूषा,शालिनी ओग्रे के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा व स्टाफ उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×