शाउमवि बोईदा रासेयो ने मनाया स्थापना दिवस
हरदीबाजार – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना 24 सितंबर 1969 को किया गया था जिसका प्रमुख उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व विकास के साथ सर्वांगीण विकास करना है ताकि उनके द्वारा सुंदर व्यक्तित्व व समाज का निर्माण हो सके इस अवसर में इकाई द्वारा स्थापना दिवस का आयोजन किया।
जिसमें स्वामी विवेकानंद,महात्मा गांधी जी का पूजा अर्चना,स्वागत,उद्बोधन द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य कार्य युवाओं में उनकी आवश्यकता सभ्य समाज के निर्माण हेतु इसका प्रासंगिकता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
महिमा कुर्रे द्वारा गीत एवं कु रजनी द्वारा शिविर के बारे में व नियमित गतिविधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस अवसर पर लालिमा जायसवाल,प्राचार्य संजय पांडे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक राष्ट्रीय सेवा योजना, शिवदास शर्मा,विरेंद्र कुर्रे,पुरुषोत्तम देवांगन देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,निहारिका ईम्मानुएल,छाया रानी परमेश्वर राम मराठा,किरण जांगड़े,श्याम मरावी सहित समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा व स्टाफ उपस्थित रहे।