शुक्लाखार में शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई… शामिल हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल
कोरबा – शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि को आदिवासी बिंझवार युवा कल्याण समिति ने युवा प्ररेणा महोत्सव के रूप में मनाया। शुक्लाखार गांव के बिंझवार भवन में इस कार्यक्रम के पहले आयोजन स्थल से रैली निकाली।
कार्यक्रम में पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल समेत समाज के अन्य लोगों ने देव पूजन व दीप प्रज्वलन के बाद समाज के मेघावी छात्रों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक उत्थान पर परिचर्चा के कार्यक्रम में समाज प्रमुखों ने अपने विचार रखे।
बिंझवार समाज के युवक, युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी,जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी बिंझवार युवा कल्याण समिति के सदस्यों का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद सदस्य रघुराज सिंह उइके,संजय शर्मा,सांई मन्नू राठौर, राजेन्द्र दीवान सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।