हरदीबाजार – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सिरली में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला,शिशु मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में सरपंच सेवक राम मरावी ने किया ध्वजारोहण और तिरंगे झंडे को सलामी दी।
सर्वप्रथम मां सरस्वती और महात्मा गांधी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर बुके भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने अपनी – अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमें नृत्य गायन से बच्चों ने उपस्थित छात्र छात्राओं और शिक्षकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा अपना मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्रों ने सोशल मीडिया में व्हाट्सएप्प, फेसबुक,इंस्टाग्राम, गुगल के बारे में नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। सरपंच द्वारा बच्चों को कॉपी,पेन का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल शामिल हुए। अध्यक्षता सरपंच सेवक राम मरावी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य चन्द्रपाल पटेल, पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके,सांई मन्नू राठौर, उपसरपंच सुकालू राम पटेल, सचिव राजधारी,जीवन लाल साहू, दुर्गेश मरावी,निखिल राठौर,राजकुमार पोर्ते,
गौरीशंकर संग्राम,संपत गिरि गोस्वामी,बैशाखू राम पटेल, नारायण प्रसाद पटेल, राधेश्याम पटेल, मनीराम पटेल,बीरबल पटेल,चमारिन बाई मरावी,रामकुमारी पटेल, गिरिजा यादव, संगीता श्रीवास, अनामिका कंवर,गौरी बाई पटेल,प्रभा संग्राम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका,पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।।