General
सपने में आईं मां दुर्गा के कहने पर नेवसा गांव की ईश्वरी ने कीलों से बनाया खाट, उपवास रखकर भक्ति में लीन
हरदीबाजार – नवरात्रि पर माता रानी की भक्ति में समूचा अंचल डूब चुका है। श्रद्धालु अपने -अपने तरीके से माता रानी की भक्ति व सेवा कर रहे हैं।वहीं कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम नेवसा निवासी छोटेलाल चौहान की पत्नी ईश्वरी चौहान ने मां भगवती के आशीर्वाद से शारदीय नवरात्रि पर्व पर कील के खाट पर लेटकर ज्योति, जवारा जलाकर माता की सेवा में लीन है। ईश्वरी चौहान का कहना है की माता जी के सपना आने के बाद यह दूसरी बार है जब वह कठिन श्रद्धा भक्ति में जुटी है।सेवा भावना में छोटेलाल चौहान व उसके परिवार सहित ग्रामवासी माता की सेवा में लगे हुए हैं। रोजाना भजन कीर्तन,जसगीत का आयोजन हो रहा है। ग्राम नेवसा सहित आसपास के ग्रामवासी माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।