सराई सिंगार बजरंग चौक में दिपका बाई पास जर्जर सड़क मरम्मत के लिए तीन घंटे रहा चक्का जाम
तहसीलदार एवं एसईसीएल के अधिकारी के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ
हरदी बाजार थाना अंतर्गत सराईसिंगार बजरंग चौक में हरदीबाजार से दीपका जोड़ने वाली बाई पास जर्जर सड़क की मरम्मत करने को लेकर उत्तम पटेल जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के अगवाई में चक्काजाम कर दिया है इस जर्जर सड़क में दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, और पैदल चलने वाले आम जनता हादसे के शिकार होते आ रहे है और हरदी बाजार से दीपका सम्पर्क पूरी तरह से टूट चूकी है । जिसकी सूचना अनेक बार एसईसीएल प्रबंधन सहित शासन एवं प्रशासन को दिया जा चुका है इसके बाद भी शासन प्रशासन मौन है।जिसके खिलाफ में भाजपा बैनर तले 21 अगस्त सोमवार समय 11 बजे से 2 बजे तक हरदीबाजार सराईसिंगार
चौक मे चक्काजाम किया गया एसईसीएल के अधिकारी एवं हरदी बाजार तहसीलदार के आश्वासन के बाद तीन घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ इस दौरान उपस्थित मनोज शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा राजेश यादव,जिला मंत्री युवा मोर्चा पंकज धुरूवा,नंदलाल पटेल,कौशल पटेल,बजरंग यादव,सहित महिलाएं पुरुष व आम जनता इस चक्का जाम में शामिल हुए , इस दौरान सुरक्षा को लेकर दीपका थाना एवं हरदी बाजार थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि कोई जनहानि ना हो।।