General
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय प्रतिभा विकास कार्यशाला
कोरबा – सरस्वती शिशु मंदिर सी. एस.ई. बी. कोरबा (पूर्व) में 10 दिवसीय प्रतिभा विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ 7 जून से हो चुका है। शिविर 16 जून 2024 तक चलेगी, प्रतिभा विकास कार्यशाला के अंतर्गत 8 वर्ष से 15 वर्ष के भैया – बहन सम्मिलित हो सकेंगे,
जिसमें भैया – बहनों को शारीरिक, मानसिक नैतिक ज्ञान के साथ कला, संगीत,योग, चित्रकला, क्राफ्ट, रंगोली,स्पोकन इंग्लिश, ताइक्वांडो के। प्रशिक्षण के माध्यम से आतंरिक प्रतिभा का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। इस कार्यशाला में अन्य विद्यालय के विद्यार्थी भी सम्मिलित हो सकते हैं, जो कि पूर्णतः नि: शुल्क कार्यशाला हैं।